पानी की लेजम से ट्रेक्टर निकलने पर हुए विवाद मे दो लोगो की हत्या।
भिंड। अचलपुरा गांव मे पानी की लेजम से ट्रेक्टर गुजरने पर दो गुटो मे खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष मे दो लोगो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दोनो ही गुटो के एक एक व्यक्ति की हत्या हो गई। खबर मिलते ही मिहोना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरु कर दी। दरअसल रविवार के दिन अचलपुरा निवासी रा…