पोरसा। पोरसा के तरेनी गांव में मंगलवार की दोपहर घर के छप्पर में आग लग गई। जिससे उसमें बंधे 2 मवेशियों की जलकर मौत हो गई। वहीं दो मवेशी गभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक तरेनी गांव निवासी जगदीश सिंह तोमर के घर के बाहर बने छप्पर में दोपहर 3 बजे के करीब अचानक आग लग लगी। सूखी घास का छप्पर होने से आग फैल गई। जिससे उसके नीचे बंधे 4 मवेशियों को भी बाहर नही निकाला जा सका। जिससे आग से झुलसने से 2 मवेशियों की मौत हो गई। वही दो मवेशी 90 फीसदी तक झुलस गए। आग को देखते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पानी डालकर आग पर काबू पाया। इस आगजनी में हजारों रुपये की क्षति हुई है।